पुलिस ने शराब के काले कारोबार का किया खुलासा, दो को किया गिरफ्तार

Almora : पुलिस ने शराब की 42 पेटियों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के वाहन को भी सीज कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान एक वाहन को ढोन तिराहे पर रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक वाहन को चौखुटिया की तरफ भगा कर ले गया। टीम ने पीछाकर एक होटल के पास वाहन को रोक लिया। वाहन में चालक सहित दो लोग सवार थे। जांच में वाहन से शराब की 42 पेटियां (504 बोतल) बरामद हुईं।
पुलिस ने मामले में मनोज शर्मा निवासी हापुड़ बस अड्डे के पास कस्बा भोजपुर जिला गाजियाबाद तथा देवेंद्र निवासी ग्राम रोहट थाना सदर सोनीपत, हरियाणा को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। दोनों शराब तस्करी के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली और हरियाणा से सस्ते दामों में शराब खरीदकर लाते हैं यूपी और उत्तराखंड में बेचते हैं।