
Nainital: विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसी के चलते अब लालकुआं कोतवाली पुलिस भी पूरी तरह से एक्टिव मोड़ पर है और लगातार अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस द्वारा नजर भी रखी जा रही है और साथ ही शिकंजा भी कसा जा रहा है। आपको बता दे कि आज लालकुआं कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए लालकुआं निवासी एक तस्कर को मोटरसाइकिल से 82 ग्राम स्मैक बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
वही इस दौरान मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने बताया कि लालकुआं के नगीना कॉलोनी निवासी एक युवक के पास से भारी मात्रा में स्मेक बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 8.50 लाख है। वही बदमाश अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि अभियुक्त की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि हर स्तर पर पलिस द्वारा बदमाशों पर शिकंजा कसा जाएगा और अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध कार्यवाही पुलिस आगे भी जारी रखेगी।