
Champawat: उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा क्षेत्र में 31 मई को उपचुनाव होना है। इसके चलते 28 मई यानी शनिवार को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। वहीं, अब 11 जून को फिर से इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि चंपावत में इन दिनों पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है।
वहीं, चंपावत में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां जारी है। जबकि शनिवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टनकपुर पहुंचेंगे और सीएम धामी के पक्ष में वोट डालने की जनता से अपील करेंगे। सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।