
Nainital: रामनगर गर्जिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत 2 दिसंबर को 19 लाख और एक कार की चोरी हुई थी। वही इस घटना का सफल अनावरण पुलिस ने कर दिया है और साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दरअसल घटना के मामले में राकेश कुमार निवासी काशीपुर ने रामनगर कोतवाली में तहरीर दी थी। जिसके चलते एक्शन में आई पुलिस ने टीमों का गठन किया और दिल्ली, हरिद्वार, मेरठ आदि शहरों पर आरोपियों की तलाश की गई। इसी कड़ी में मशक्कत के बाद पुलिस ने आखिरकार आरोपी को मुखबिर की सूचना से रजबपुर जनपद अमरोहा से गिरफ्तार किया। उसके पास से 18 लाख पचास हजार रुपए बरामद हुए और उसकी निशानदेही पर काशीपुर से उक्त कार को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया।
आपको बता दें कि रामनगर क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि राकेश कुमार निवासी काशीपुर के द्वारा रामनगर कोतवाली में तहरीर दी गई थी उसकी कार और 19 लाख रुपए चोरी हो गए हैं। जिसके चलते पुलिस द्वारा कई टीमों का गठन कर आरोपी को मय माल और रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों को 2500 का इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।