
Champawat: उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव होना है इसको लेकर लगातार सियासत जारी है। तमाम पार्टी के नेता नामांकन कर रहे हैं। इस घड़ी में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा नामांकन किया जाएगा। साथ ही वह जन सभा को भी संबोधित करेंगे।
31 मई को उप चुनाव होना है और तीन जून को चुनाव का नतीजा आएगा। सीएम के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी का मैदान में हैं। बता दें, कि सीएम धामी को सीएम की कुर्सी पर बने रहने के लिए यह उपचुनाव जीतना जरूरी है। वह खटीमा से विधानसभा चुनाव हार गए थे।
उपचुनाव में नामांकन से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी के दिगग्ज नेताओं के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। इसके बाद सीएम धामी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील भी सीएम करेंगे।