उधम सिंह नगरप्रशासनिक
अमृत महोत्सव के तहत तालाबों का होगा निर्माण

Udham Singh Nagar: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव मिशन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं साथ ही लोकार्पण और निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। इसी को लेकर अब ऊधम सिंह नगर में 0.4 हेक्टेयर के 75 तालाबों का निर्माण किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि तालाब निर्माण के पहले चरण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव को महत्व दिया जाएगा। साथ ही अगर गांव में भूमि उपलब्ध नहीं हुई तो दूसरी जगह तालाब का निर्माण किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस जिला विकास अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने कहा कि जिले में अब तक तालाब निर्माण के लिए 69 जगहों को चयन किया गया है बाकि अन्य जगह ढूंढने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया गया है।