मानसून सिर पर, हल्द्वानी की सड़कों पर गड्ढे की गड्ढे

Nainital:। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही माने तो राज्य में दो-तीन दिन में मानसून दस्तक दे देगा। ऐसे में हल्द्वानी की सड़कों के गड्ढों के कारण कभी भी बढ़ा हादसा हो सकता है। नगर निगम क्षेत्र की 80 प्रतिशत सड़कें पेयजल, गैस पाइपलाइन, सीवर के नाम पर खोदी गई हैं। रविवार को हल्की बारिश के कारण रामपुर रोड पर खोदे गए फुटपाथ की मिट्टी दब गई और इसमें एक ट्रक फंस गया।
लोनिवि के आंकड़ों पर गौर करें तो निगम क्षेत्र की करीब 250 किमी सड़क पेयजल, सीवर, गैस पाइपलाइन के कारण खोदी गई हैं। पार्षद से लेकर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोग चार महीने से इन गड्ढों को भरने के लिए कमिश्नर, डीएम, नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट से गुहार लगा चुके हैं लेकिन सड़कें बनाना तो दूर गड्ढे तक नहीं भरे गए हैं।
तीनपानी से लेकर उत्तराखंड मुक्त विवि तक जाने वाली सड़क डेढ़ साल पहले पेयजल लाइन बिछाने के लिए खोदी गई थी। जल निगम ने बाकायदा सड़क सही करने के लिए लोनिवि को बजट भी दे दिया लेकिन सड़क बनाना तो दूर सड़क के गड्ढों तक को नहीं भरा गया है।
कोट
एचपीसीएल को गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए दी गई अनुमति पर रोक लगा दी है। जब तक एचपीसीएल खोदी गई सड़कों को सही नहीं कर देता, तब तक परमिशन नहीं दी जाएगी। – पंकज उपाध्याय नगर आयुक्त