
Dehradun: उत्तराखंड में भी 5जी नेटवर्क की तैयारी शुरू हो गई है, जिसके बाद मोबाइल कनेक्टिविटी पहले से भी बेहतर हो जाएगी। आईटीडीए ने सभी टेलीकॉम प्रोवाइडर संग बैठक में 5जी नेटवर्क पर काम शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।
ऐसे की जा रही हैं तैयारियां
आपको बता दें कि, आईटीडीए के अपर निदेशक गिरीश गुणवंत ने उत्तराखंड के टेलीकॉम प्रोवाइडर के साथ 5जी नेटवर्क के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा की। इस दौरान बताया गया कि देश के चुनिंदा शहरों में 5जी की सेवा जल्द शुरू हो सकती है, उत्तराखंड में दूसरे चरण में यह सेवा उपलब्ध होगी। इसके लिए यहां पर करीब 1200 मोबाइल टावर लगाए जाने हैं।
वहीं, इस दौरान तय किया गया कि उत्तराखंड सरकार भी जल्द केंद्र सरकार से जारी 5जी गाइडलाइन के मुताबिक, अपनी वर्ष 2018 की पॉलिसी में बदलाव करेगी। इस बैठक में वरिष्ठ सलाहकार आलोक तोमर के साथ ही टेलीकॉम कंपनियों से धनंजय सिंह, दीपक पाल सिंह एवं प्रकाश चंद्र वशिष्ठ शामिल हुए।