News Articleउत्तराखंडक्राइमनैनीताल

संदिग्ध हालातों में इलाज के दौरान कैदी की मौत

Listen to this article
हल्द्वानी। चेक बाउंस मामले में सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

हल्द्वानी स्थित उपकारागार के जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि काशीपुर के पंजाबी सराय निवासी मो. अयूब (55) को चेक बाउंस मामले में कोर्ट ने नौ माह की सजा सुनाई थी। चार जून को मो. अयूब को हल्द्वानी उपकारागार में लाया गया था। अयूब ने दो दिन पहले कमजोरी की शिकायत बताई थी जिसके बाद उसे ऑक्सीजन सपोर्ट भी कुछ समय के लिए दी गई थी। हालांकि अयूब ने खुद ठीक होना बताया था। मंगलवार सुबह अचानक अयूब की हालत बिगड़ गई। सुबह करीब 10:30 बजे अयूब को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इलाज के दौरान देर शाम अस्पताल में अयूब ने दम तोड़ दिया। उसके पैरों पर खुजलाने की वजह से घाव होने की बात भी सामने आ रही है। इसकी वजह से अयूब की शुगर और थायराइड की समस्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे असल वजह की पुष्टि हो सकेगी। जेल अधीक्षक ने बताया कि अयूब के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार को डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो