
Uttarakhand: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इसके चलते लगातार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में शनिवार को नदी के तेज बहाव, पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। हर दिन बड़े स्तर पर सड़कों के बंद होने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि इससे राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आम जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हो गया है। लोक निर्माण विभाग के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को राज्य में बारिश की वजह से 179 सड़कें बंद चल रही हैं।
वहीं, इसमें तीन राष्ट्रीय राजमार्ग, 10 स्टेट हाईवे और सात मुख्य सड़कें शामिल हैं। शुक्रवार तक राज्य में बारिश की वजह से 121 सड़कें बंद थी जबकि शनिवार को 104 और सड़कें बंद हो गई।