अग्निपथ योजना का विरोध जारी, अब यहां दिया धरना…….

Almora : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध लगातार बढ़ते जा रहा है। राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान पर उत्तराखंड किसान सभा, सीआईटीयू, केंद्रीय पेंशनर एसोसिएशन, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, अखिल भारतीय नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से चौघानापाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।
वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर युवाओं के साथ छलावा किया है। युवा देश के भावी कर्णधार होते हैं लेकिन सरकार ने इस योजना को लाकर उनकी भी अनदेखी की है। युवा लंबे समय से सेना भर्ती की उम्मीद लगाए थे लेकिन सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर उनके हितों पर कुठाराघात किया है। इस योजना से युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की नीतियों के विरोध में पहले किसान आंदोलन करने को मजबूर हुए और अब युवा वर्ग सड़कों पर उतर रहा है। सरकार को युवाओं के भविष्य से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को किसी भी कीमत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि चयनित नौजवानों को पुरानी व्यवस्था के तहत ही सेना में नियुक्ति दी जानी चाहिए। उन्होंने सात सूत्री मांगों के लिए डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। धरने में किसान सभा के जिला संयोजक दिनेश पांडे, सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी पेंशनर समिति के सचिव महेश आर्या, यूसुफ तिवारी, अनिल जोशी, राधा नेगी, सरस्वती आर्या, मुमताज अख्तर, यूसुफ तिवारी, आरपी जोशी आदि शामिल है।