
Nainital: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में भी अब अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है। जी हां हल्द्वानी में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में एकाएक बड़ी संख्या में युवा निकले और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान युवाओं ने रोडवेज स्टेशन के पास सड़क जाम कर दी। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों में हल्द्वानी की सैन्य अकैडमी में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवा बड़ी संख्या में शामिल है।
इसके अलावा नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्रों से भी युवा पहुंचे एलआईयू रिपोर्ट के अनुसार हल्द्वानी में प्रदर्शन की तैयारी गुरुवार सुबह से ही चल रही थी इसके बाद एकाएक युवा उतरे जिंगल समझाने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रहे।