अवैध खनन के काले करोबार पर पड़ा छापा…

Nainital : खनन का रेता ले जा रहे एक 10 टायरा ट्रक और एक ्ट्रैक्टर ट्रॉली को वन विभाग की टीम ने पकड़कर सीज कर दिया। टीम के पहुंचने पर वाहन चालक मौके से फरार हो गए। हलांकि वन विभाग के अधिकारियों ने वाहनों के खिलाफ संबंधित अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
लालकुआं के डौली रेंज में वन विभाग की टीम ने तस्करी कर बड़ी मात्रा में रेता ले जा रहे दो वाहनों को पकड़ लिया। मुखबिर की सूचना पर जब रेंजर अनिल जोशी मौके पर पहुंचे तो एक यूके 06 सीबी 3243 संख्या का 10 टायरा ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली में रेता भरा पाया गया। वन विभाग की टीम को देखते ही दोनों ही वाहनों के चालक फरार हो गए। वाहनों की जब जांच की गई तो पता चला कि ट्रक में 340 कुंतल और ट्रॉली में 100 कुंतल अवैध खनन का रेता ले जाया जा रहा था। रेंजर अनिल जोशी का कहना है कि उन्होंने वाहनों की नंबर प्लेट से वाहन स्वामियों का पता लगाकर संबंधित अपराध अधिनियम के तहत मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही दोनों वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया था। पहुंची वन विभाग की टीम में शिव सिंह डांगी, वन दरोगा दिनेश पंत, वन आरक्षी चंद्र शेखर भट्ट, कुमार सौरभ, अर्चना, ललिता साधक, बबिता, वंदना, शाहिद बेग, अर्जुन भाकुनी, किशन सिंह सुयाल, अमजद खान और सुरेंद्र अधिकारी समेत अन्य लोग शामिल रहे।