News Articleअल्मोड़ाउत्तराखंडसामाजिक

जिला विकास प्राधिकरण के विरोध में दिया धरना, नारेबाजी की

Listen to this article

Almora : जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्यों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्वतीय क्षेत्र में प्राधिकरण लागू कर जनता के साथ छलावा किया है। समिति के आंदोलन और लोगों के विरोध के बाद भी कुछ माह पहले प्रदेश सरकार ने प्राधिकरण को स्थगित करने की बात कही लेकिन अभी तक इसे समाप्त नहीं किया गया है।

अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्राधिकरण स्थगित करने की घोषणा तो सरकार ने कर दी लेकिन भवन मानचित्र स्वीकृति संबंधी अधिकार नगरपालिका को नहीं दिए जिससे जहां एक ओर नगरपालिका की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है। दूसरी ओर जनता में भी असमंजस की स्थिति है कि वह अपने भवन निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत कहां से कराए। उन्होंने प्रदेश सरकार से स्पष्ट आदेश के तहत प्राधिकरण को पूर्णतया समाप्त करने की मांग की। प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति संबंधी सभी अधिकार पूर्व की तरह नगरपालिका को दिए जाए।
जब तक प्राधिकरण को समाप्त नही किया जाता तब तक समिति का आंदोलन जारी रहेगा। समिति ने सदन में प्राधिकरण का मुद्दा उठाने के लिए विधायक मनोज तिवारी का आभार जताया।
अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला और संचालन चंद्रमणि भट्ट ने किया। धरने में कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, हेम जोशी, चंद्रमणि भट्ट, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, चंद्रकांत जोशी, भगीरथ पांडे, आनंदी वर्मा, राजू गिरी, एनडी पांडेय, आनंद बगडवाल, हर्ष कनवाल, मनोज जोशी, महेश लाल वर्मा, एमसी कांडपाल, प्रताप सत्याल, ललित मोहन जोशी, हेम तिवारी आदि बैठे।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो