
Uttrakhand: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम ने करवट लिया है। कही तेज बारिश तो कही बर्फबारी हो रही है। जिसके चलते ठंड का सितम और अधिक बढ़ गया है। इसी कड़ी में बड़कोट जिले में बारिश और बर्फबारी के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही में खासा दिक्कतें हो रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के 19 मोटर मार्ग पर आवाजाही बंद होने से ग्रामीणों की दुश्वारी बढ़ गई है। हालांकि इन मोटर मार्गों को खोलने के लिए मशीनरी और मजदूर तैनात किए गए हैं।
आपको बता दें कि गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे जमकर बर्फबारी हुई है। जिसके चलते बीआरओ की मशीनरी और करीब 40 मजदूर हाईवे पर से बर्फ को हटाने का कार्य लगातार कर रहे हैं, लेकिन रुक-रुककर बर्फ गिरने से हाईवे पर आवाजाही जोखिमभरी है। यहां बीआरओ की ओर से केवल टायरों पर चेन लगे वाहनों को आवागमन की अनुमति दी जा रही है।