धूल के गुबार से क्षेत्रीय लोगों का जीना मुहाल, लोगों में आक्रोश

Udham Singh Nagar: ऊधमसिंहनगर के गदरपुर से बलरामनगर-सीतापुर होते हुए गूलरभोज तक बन रहे लिंक मार्ग पर धूल के गुबार से क्षेत्रीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। एनएच-74 पर निर्माणाधीन बाईपास मार्ग के लिए मिट्टी की उठाई के चलते मार्ग निर्माण अधर में अटका हुआ था।
आपको बता दें वर्तमान में मिट्टी उठान का कार्य समाप्त हो गया है लेकिन लिंक मार्ग पर डामरीकरण का कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है। लिंक मार्ग पर उड़ने वाली धूल मिट्टी से राहत दिलाने के लिए पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है।
वहीं, ग्राम प्रधान कविता गुम्बर और पूर्व प्रधान दीपक गंडा पानी का छिड़काव न होने से उड़ने वाली धूल मिट्टी से कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। इसी तरह बिशनपुर निवासी कुसुम देवी, बलराम नगर निवासी संगीता ग्रोवर ने कहा कि धूल-मिट्टी के कारण आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है।