सेवानिवृत्त शिक्षक का शव घर पर फंदे से लटका मिला, इन सवालों पर अटकी गुत्थी

Almora : नगर में एक सेवानिवृत्त शिक्षक का शव घर पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिक्षक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से दौलाघट निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक हरीश सिंह (65) अपनी पत्नी के साथ नगर के बंसल गली में रहते थे। मंगलवार की रात हरीश अपने कमरे में चले गए और कमरा बंद कर दिया। इसके बाद वह घर के भीतर ही फंदे पर लटके मिले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दरवाजा खोल कर अंदर गई और फंदे को नीचे उतारा तब तक हरीश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में रखकर मोर्चरी में रख दिया। बुधवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बुजुर्ग इस तरह का प्रयास पहले भी कर चुके थे। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि शिक्षक ने इस तरह के का कदम क्यों उठाया इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है।