
Dehradun: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश आफत बनती जा रही है। बरसात के बाद नदियां उफान पर हैं जिससे बाढ़ का खतरा बना हुआ है। हरिद्वार मूसलाधार बारिश होने से रोशनाबाद की सूखी हरनोल नदी उफान पर आ गई।
पानी अधिक आने के कारण नदी के किनारे स्थित टिहरी विस्थापित कालोनी (नवोदय नगर) के पांच मकान बाढ़ की जद में आ गए हैं।
आपको बता दें उत्तरकाशी के सरनौल गांव के नीचे से हो रहे भूस्खलन ने गांव के ग्रामीणों के मकानों को खतरा पैदा हो गया है। जबकि, कर्णप्रयाग में मलबा आने से दो कारें मलबे के नीचे दब गईं हैं।
बारिश के बाद भूस्खलन से कर्णप्रयाग-ग्वालदाम सहित कई सड़कों पर ट्रैफिक बाधित है। प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है, लेकिन खराब मौसम चुनौती बना हुआ है।