
Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसके चलते मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हादसा भाऊवाला वाला क्षेत्र का है, जहां बीते दिन पुलिस को सूचना मिली की एक कर सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई है।
घटना की जानकारी लगती ही पुलिस मौके पर पहुंची और कर सवार दो घायलों को बाहर निकाला। इनमें से एक ही पहचान प्रत्युष बिष्ट तो दूसरे की आदित्य कुमार से हुई है।
बताया जा रहा है की दोनों युवक हादसे के वक्त भाऊवाला में रहने वाले अपने एक परिचित के घर से लौट रहे थे। इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई और जवान के बेटे प्रत्यूष की मौत हो गई।