News Articleउत्तराखंडदेहरादूनसामाजिक
ट्रेन में सवार होने के चक्कर में फिसला यात्री का पैर, आरपीएफ कांस्टेबल की सजगता से बची जान

Dehradun: आरपीएफ कांस्टेबल की सजगता से एक यात्री की जान बच गई। पटना निवासी रिशु ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था कि तभी उसका पैर फिसल गया। गनीमत रही कि इस दौरान आरपीएफ के कांस्टेबल ने सजगता से काम लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी डीएस चौहान ने बताया शनिवार को आरपीएफ कांस्टेबल मुकेश कुमार अंबाला मंडल से कांवड़ ड्यूटी पर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आए हुए थे। मुकेश कुमार की ड्यूटी प्लेटफार्म नंबर 4 व 5 पर थी। इस दौरान रिशु निवासी पटना ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।