
देशभर में जहां पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ते जा रहे हैं, वहीं झारखंड में नए साल से पेट्रोल और डीजल 25 रुपये सस्ता मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एलान किया है कि यह लाभ सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे ( BPL ) कार्ड धारकों को ही मिलेगा। बीपीएल कार्ड धारकों को पेट्रोल- डीजल ₹25 सस्ता मिलेगा।
आपको बता दें Jharkhand_Petroleum_Dealers_Association ( JPDA ) लगातार पेट्रोल डीजल पर वैट की दरें कम करने की मांग कर रहा था। संगठन सरकार से पेट्रोल पर लगातार 5 प्रतिशत वैट कम करने की मांग कर रहा था।
एसोसिएशन का कहना था कि अगर सरकार वैट की दर 22 फीसदी से घटाकर 17 फीसदी कर दे तो, आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक झारखंड के पड़ोसी राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और उड़ीसा में डीजल की कीमत यहां के मुकाबले कम है। ऐसे में झारखंड से चलने वाली गाड़ी इन राज्यों से डीजल डलवा रही हैं। जिसके चलते हमें नुकसान उठाना पड़ रहा है। डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम डीलर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी भी लिखा और वित्त मंत्री से मुलाकात भी की थी, लेकिन इस बात पर तुरंत संज्ञान नहीं लिया गया। अब हेमंत सोरेन ने 26 जनवरी से गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए पेट्रोल और डीजल ₹25 सस्ता कर दिया है। जिससे बीपीएल कार्ड धारकों को काफी सहूलियत होगी।