उत्तराखंडउधम सिंह नगरनैनीतालसामाजिक

ट्रक ने इनोवा को मारी टक्कर, कांग्रेस नेत्री के 32 वर्षीय बेटे की मौत; दोस्त गंभीर

हल्द्वानी से रुद्रपुर आते वक्त टांडा जंगल में हुआ दुःखद हादसा, कार के उड़े परखच्चे

Listen to this article

हल्द्वानी/रुद्रपुर: सितारगंज से 2017 में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी रही मालती विश्वास के बड़े बेटे शिवम विश्वास की हल्द्वानी से रुद्रपुर आते वक्त टांडा जंगल में दुःखद सड़क हादसे में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रुद्रपुर हल्द्वानी हाईवे पर टांडा जंगल में एक ट्रक ने शिवम विश्वास (32) की कारकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि शिवम की हादसे में मौत हो गई और उसका दोस्त गंभीर घायल है। वहीं, हादसे में शिवम की कार के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे में मौत की सूचना मिलने पर शिवम के परिजनों में कोहराम मचा है। दूसरी ओर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम को भेज दिया है। वहीं, ट्रक को पुलिस ने कब्‍जे में ले लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि शक्तिफार्म के टैगोर नगर निवासी श्याम प्रसाद इलाके के प्रसिद्ध कारोबारी हैं। उनकी पत्नी मालती विश्वास 2017 में कांग्रेस की सितारगंज से प्रत्याशी रही। उनके दो पुत्र शिवम विश्वास और राजा विश्वास हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को शिवम विश्वास इनोवा कार यूके-06-एक्यू-6777 से अपने दोस्त गुरुग्राम, शक्तिफार्म निवासी विशाल हल्दार (24) के साथ हल्द्वानी गए थे। वह दोनों आज सुबह अपनी कार से रुद्रपुर की ओर आ रहे थे। इसी बीच टांडा जंगल में रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर जा रहे ट्रक ने कार को जबर्दस्त टक्कर मार दी। इससे कार सवार शिवम विश्वास और विशाल हाल्दार घायल हो गए। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पंतनगर थाना पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों ने शिवम विश्वास को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर घायल विशाल हल्दार को उपचार के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया। आपको बता दें कि सड़क हादसे में कांग्रेस नेत्री और व्यापारी के पुत्र की मौत के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। हादसे का पता चलते ही शक्तिफार्म और सितारगंज के साथ ही रुद्रपुर के कांग्रेसी भी पहुंच गए। इसके अलावा हल्द्वानी से भी व्यापारी और कांग्रेसी नेता रुद्रपुर पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे और शिवम विश्वास के परिजनों को ढांढस बंधाया। हादसे के बाद से शक्तिफार्म और सितारगंज इलाके में शोक की लहर है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो