प्रशासनिकरुद्रप्रयागशिक्षा
रुद्रप्रयाग की अंजलि बेंजवाल ने पास की उत्तराखंड उच्च न्यायिक सेवा की परीक्षा, बनी न्यायाधीश

उत्तराखंड उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा में अंजलि बेंजवाल बहुगुणा का चयन हुआ है। अंजलि ने विपरीत परिस्थितियों में यह मुकाम हासिल किया है। अंजलि का मायका रुद्रप्रयाग ज़िले के बेंजजी में है और ससुराल पौड़ी के बलोड़ी में है। अंजलि को मिली इस सफलता पर परिजनों और अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है।
एक माह की बेटी और कड़ाके की ठंड के बीच दी परीक्षा
अंजली साक्षात्कार के समय अपनी 1 माह की बच्ची के साथ नैनीताल की ठंड में साक्षात्कार के लिए गई। उसने यह सफलता पहले ही प्रयास में हासिल की है। इसके लिए अंजली की तैयारी के लिए उनके ससुर और सास का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने बहू को इस कदर सहयोग किया कि आज वह सफलता के मुकाम पर है।