दुःखद…काठगोदाम एक्सप्रेस की चपेट में आए महिला कांस्टेबल के भाई समेत दो की मौत

रुद्रपुर: ऊधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के शांति विहार रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन शुक्रवार देर रात काठगोदाम एक्सप्रेस की चपेट में आने से अल्मोड़ा के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवकों में एक 31वीं वाहिनी में तैनात महिला कांस्टेबल का भाई भी है। युवकों की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रुद्रपुर पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसे के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। मौत की खबर से युवकों के परिवार और स्थानीय लोगों में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात शांति विहार कॉलोनी के पास दो युवक देहरादून से काठगोदाम जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काठगोदाम एक्सप्रेस की टक्कर से दोनों काफी दूर जा गिरे। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसएसआइ सतीश कापड़ी ने हादसे की जानकारी ली। इस दौरान 31वी वाहिनी में तैनात महिला कांस्टेबल लक्ष्मी ने मृतकों की पहचान अपने भाई लोकेश लोहनी (35) पुत्र दिनेश चंद्र लोहनी निवासी एडम स्कूल के पास अल्मोड़ा और दूसरे की पहचान मनीष कुमार (25) पुत्र कृपाल राम निवासी जल निगम कॉलोनी अल्मोड़ा के रूप में की गई। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस दुःखद हादसे के सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।