
Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार में भाजपा नेताओं को संगठन के साथ राय-मशविरा करने के बाद ही दायित्व बांटे जाएंगे। गैरसैंण को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर किसी को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। गैरसैंण के विकास में किसी चीज की कमी नहीं आने देंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा संगठन में पुराने कार्यकर्ता है सब को सम्मान मिलना चाहिए। इस पर संगठन के साथ चर्चा की जाएगी पूरी प्रक्रिया है। इसके बाद भी दायित्व पर चाहिए उसके आधार पर कार्यकर्ता कामकाज करेंगे।
बता दें कि गैरसैंण के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि पूर्व में भाजपा सरकार गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर चुकी है। वहां के बुनियादी विकास को बजट में 22 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जा चुकी है। साथ ही सभी विभागों को वहां अवस्थापना विकास सुविधाएं जुटाने के लिए कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं।