
Rishikesh: उत्तराखंड के ऋषिकेश में संस्कृत सप्ताह के अंतिम दिन संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालयों के संस्कृत छात्र सेवा समिति की ओर से नगर में संस्कृत शोभायात्रा और तिरंगा यात्रा निकाली गई। रैली में संस्कृत विद्यालयों के छात्र, प्रधानाचार्य, अध्यापक, संत महात्मा, जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
आपको बता दें कि रविवार को ऋषिकेश नारायण मंदिर परिसर में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, भाजपा नेता संजय शास्त्री, अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष गोपालाचार्य, जनार्दन आश्रम के प्रबंधक केशव स्वरूप ब्रह्मचारी, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, प्रदीप शर्मा, काली कमली के प्रबंधक स्वामी अच्युतानंद, पार्षद रीना शर्मा ने रैली को रवाना किया।