Stage पर बुरी तरह चिल्लाईं Sapna Chaudhari, बोलीं- मत बजाओ तालियां और…

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को आखिर कौन नहीं जानता । सपना कड़ी मेहनत के दम पर आज इस मुकाम पर पहुंची हैं। सपना का एक-एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में रहता है। कहते हैं ना हर सफलता के पीछे एक संघर्ष की कहानी होती है ऐसा ही कुछ सपना चौधरी के साथ भी रहा है। जी हां! सपना का ये सफर जरा भी आसान नहीं रहा है। जहां एक तरफ सपना की परफॉर्मेंस को देखने के लिए कई गांवों की भीड़ एक साथ जुट जाती थी तो वहीं सपना पर अश्लीलता फैलाने के खूब आरोप भी लगते रहे थे।
सपना ने मेहनत से हासिल किया ये मुकाम:
जब सपना पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे तो इन आरोपों से डरकर वह शांत नहीं बैठी बल्कि भरी पब्लिक में अपना गुस्सा जाहिर किया। सपना चौधरी का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे सपना चौधरी गुस्से में ऑडियंस पर भड़कती दिखाई देती हैं।
स्टेज पर गुस्सा हो गईं सपना चौधरी:
वायरल वीडियो में सपना चौधरी कहती हैं, कि”पहले तालियां बजाते जहो फिर गालियां देते हो। मत बजाओ तालियां। इतना ही नहीं बल्कि सपना ने जनता से चिल्लाते हुए पूछा कि क्या हरियाणा में और कोई नहीं नाचता क्या? इस दौरान सपना बेहद भावुक होती हुई नजर आईं।