
मशहूर डांसर सपना चौधरी सोमवार को लखनऊ कोर्ट में पेश हुई थीं। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया। हालांकि कुछ ही देर बाद उनके खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कर दिया गया।
बताते चलें कि मशहूर डांसर सपना चौधरी को सोमवार को लखनऊ कोर्ट में पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, कुछ ही देर बाद कोर्ट से वारंट वापस करने का आदेश जारी हो गया जिससे उन्हें कस्टडी से मुक्त कर दिया गया। वह सोमवार को एसीजेएम-5 शांतनु त्यागी की कोर्ट में पेश हुई थीं। वह गुपचुप तरीके से कोर्ट पहुंची थीं।
जानें पूरा मामला:
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के आशियाना में 13 अक्तूबर 2018 को सपना चौधरी के शो का आयोजन होना था। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बेचे गए थे। इस शो को लेकर फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिला लेकिन सपना इस शो में नहीं आईं जिस पर दर्शकों ने जमकर हंगामा किया और पैसे वापस करने की मांग की। मामले में फिरोज खान नाम के व्यक्ति ने सपना चौधरी समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।