सर्वोदय मंडल का चार दिवसीय सद्भावना शिविर गहन मंथन के साथ संपन्न
Dehradun: उत्तराखंड सर्वोदय मंडल का अनासक्ति आश्रम कौसानी में चला चार दिनी सद्भावना शिविर विविध जानकारियों और गहन मंथन के साथ संपन्न हुआ। शिविर में बढ़ती बेरोजगार, यूकेएसएसएससी पेपरलीक, भू कानून और पलायन पर सख्त कदम उठाने की मांग की गई।
शिविर के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि सद्भावना यात्रा से राज्य की जनता को एक नई ऊर्जा और ताकत मिली है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सर्वोदय मंडल राज्य की जनता को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहा है। उन्होंने कहा कि चार दिनी शिविर में युवाओं ने कुछ सीखा उसे कारगर रूप देने को कहा। उन्होंने बढ़ती बेरोजगार पर विस्तार से चर्चा की। शिविर के संयोजक भुवन पाठक ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि शिविर के दौरान सीखे अनुभवों को युवा पीढ़ी कारगर रूप देगी। वहां पर मंजू जोशी, तरुण जोशी, देवेंद्र बहुगुणा, सुंदर बरोलिया, लक्ष्मण राम, बबलू नेगी, नीतू आर्या, पंकज कंसेरी आदि थे।