Scam in Cooperative Society: किसानों के 17 खातों की जांच में खुला मामला, वसूली सहायक निलंबित

Dehradun :बहुउद्देशीय सहकारी समिति भानियावाला में 30 लाख रुपये से अधिक के गबन का मामला सामने आया है। शुरुआत में 16-17 खातों की ही जांच हो पाई है। इसमें किसानों की इतनी रकम गबन की गई। अभी 600 और खातों की जांच अभी होनी है। माना जा रहा है कि गबन की यह राशि कहीं अधिक हो सकती है।
प्राथमिक जांच के बाद समिति के वसूली सहायक को निलंबित कर दिया गया है। साधन सहकारी सचिव व अन्य कर्मचारियों सहित डिस्ट्रिक कोऑपरेटिव बैंक डोईवाला शाखा के मैनेजर और कर्मचारी भी संदेह के घेरे में हैं। बीते दिनों सचिव सहकारिता डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने न्याय पंचायत स्तर पर बहुद्देशीय सहकारी समितियों (एमपैक्स) का निरीक्षण किया था।
एमपैक्स, माजरी, भानियावाला में निरीक्षण के दौरान दो किसानों ने सचिव से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अनुसार, उन्होंने समिति से एक लाख रुपये का ऋण लिया था, लेकिन समिति की ओर से उनकी देनदारी दो लाख रुपये बताई जा रही है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिव ने जांच के निर्देश दिए थे। जिला सहायक निबंधक, देहरादून वीरभान सिंह की अध्यक्षता में बनी एक कमेटी मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार कर्मचारी किसानों को ऋण देने के बाद खातों में हेरफेर करके रकम को बढ़ा देते थे।