नवाबी रंग में रंगीं ऋचा चड्ढा, Ali फजल संग Photo देख फैंस बोले- रब ने बना दी जोड़ी!!

अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी की खबरें जब से सामने आई हैं, तब से ही दोनों के फैंस उन्हें दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों में देखने के लिए बेताब थे। अली फजल और ऋचा चड्ढा के फैंस का ये इंतजार अब खत्म हो चुका है। अली और ऋचा ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। आपको बता दें कि अली और ऋचा की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। दोनों ने इससे पहले मेहंदी, संगीत और कॉकटेल पार्टी की फोटो भी शेयर की थीं।
बॉलीवुड की एक और प्रेम कहानी पूरी होने जा रही है। ऋचा चड्ढा और अली फजल अपने रिश्ते को नया नाम देने को तैयार हैं। ऋचा-अली काफी वक्त से रिश्ते में थे। पिछले दो साल से कपल शादी करना चाह रहा था लेकिन कोविड की वजह से ये संभव नहीं हो पाया। आखिर वो लम्हा भी आ ही गया, जब ऋचा-अली शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। हल्दी की रस्म के बाद अब कपल के संगीत समारोह की फोटोज सामने आई हैं।
संगीत समारोह की फोटोज:
ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरूआत हो चुकी है। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन दिल्ली में हो रहे हैं। हल्दी फंक्शन के बाद अब ऋचा-अली के संगीत समारोह की फोटोज सामने आई हैं। ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।