
दिल्ली: राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर है जहां श्रद्धा मर्डर केस को लेकर दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी मिली है. श्रद्धा मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाने के लिए दिल्ली पुलिस दिन- रात एक कर रही है इसी कड़ी में श्रद्धा मर्डर केस से जुड़ा एक ऑडियो दिल्ली पुलिस को मिला है जिसमें आफ़ताब और श्रद्धा के झगड़े की बातें सामने आ रही है.
बता दे कि आफताब पूनावाला पर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप है.18 मई 2022 की शाम को आफताब ने 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या की थी.
12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में आफ़ताब को अरेस्ट किया था. आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की और उसके शव के तकरीबन 35 टुकड़े किए फिर बाद में कई दिन तक टुकड़ों को घर पर फ्रिज में रखा.