सितंबर माह से कई बदलाव, इनके रेट में हुआ इजाफा तो यहां मिली राहत

National: आज यानी कि सितंबर माह से की बड़े-बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। जी हां महीने की शुरुआत में ही आपको बता दें कि कई ऐसी चीजें हैं, जिनमें इजाफा होता नजर आएगा। जबकि किन्हीं जगहों पर आपको राहत भी मिलेगी। जो कि आपके जेब खर्च के लिए एक अच्छी बात साबित हो सकती है।
LPG गैस सिलेंडर की में परिवर्तन
हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है महीने के पहले दिन यानी 1 सितंबर को तेल विपणन कंपनियों ने अपने कस्टमर को बड़ी राहत देते हुए एलपीजी के दामों के बड़ी कटौती की है कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में ₹100 की कमी की है ₹100 की कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर में 91.50 रुपये की कमी हुई है। जिसके बाद यह 1,885 रूपये में मिल रहा है। जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना हुआ महंगा
उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार मध्य रात्रि से ही टोल की नई दरें लागू हो चुकी है नई दरों के हिसाब से अब कारों को ग्रेटर नोएडा से आगरा तक के लिए एक तरफ की यात्रा के लिए 415 रूपी की जगह 437 रुपए देने होंगे वही हल्के मालवाहक वाहनों को 635 के बजाय 684 रुपए, सिक्स एक्सल वाहन को 1295 की जगह 1394 रुपये और अत्यधिक भारी वाहनों को 2250 की जगह 2729 रुपये देने होंगे। जबकि दो पहिया वाहन और थ्री व्हीलर और किसानों के ट्रक के लिए कोई डर नहीं बढ़ाई गई है।