
Uttarakhand: उत्तराखंड में तीन हजार से अधिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की एसआईटी जांच करेगी। बताया जा रहा हैकि अब तक की गई जांच में अमान्य और फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्ति के 124 मामले पकड़ में आए हैं। इस मामले में शिक्षा महानिदेशालय को मुकदमा दर्ज करने की सिफारिश की गई है।
वहीं, इनमें से अभी तक 81 शिक्षकों के खिलाफ ही मुकदमा हुआ है। अब अन्य 43 शिक्षकों के खिलाफ भी मुकदमा हो सकता है।
प्रदेश में कई शिक्षक अमान्य एवं फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर सरकारी और अशासकीय स्कूलों में नियुक्ति पाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं।