छह पर्वतारोहियों ने माउंट कुन पर किया आरोहण

Uttarkashi: उत्तराखंड सहित देशभर के छह पर्वतारोहियों ने लद्दाख की माउंट कुन चोटी पर सफल आरोहण किया है। उत्तरकाशी की एक माउंटेनियरिंग एजेंसी की ओर से आयोजित पर्वतारोहण अभियान के तहत पर्वतारोहियों के दल ने लद्दाख की सुरु घाटी में स्थित माउंट कुन चोटी पर सफल आरोहण किया।
उत्तरकाशी की एक माउंटेनियरिंग एजेंसी ने लद्दाख की सुरु घाटी में स्थित माउंट कुन (7077 मीटर) के लिए 4 अगस्त को अभियान दल रवाना किया था। कुल 12 लोगों के इस अभियान दल में से छह लोग टीम लीडर राहुल बैरवा के नेतृत्व में 7 अगस्त को माउंट कुन चोटी के बेस कैंप पहुंचे। 15 अगस्त की रात को एक बजे चढ़ाई शुरू की। 16 अगस्त की सुबह 8 बजे दल के छह सदस्यों ने सफल आरोहण किया। माउंटेनियरिंग एजेंसी के सौरभ राणा ने बताया कि सफल आरोहण करने वालों में नैनीताल से हरीश बिष्ट, हरियाणा से सुनील कुमार, राजस्थान के राकेश कुमार व टीम लीडर राहुल बैरवा, महाराष्ट्र पुणे से यातनिकी व दिल्ली के सिद्धार्थ शामिल रहे। मौसम खराब होने के चलते दल के अन्य सदस्य आरोहण नहीं कर पाए। एजेंसी के सौरभ ने बताया कि माउंट कुन चोटी लद्दाख क्षेत्र में आरोहण के लिए कठिन मानी जाती है। अभियान दल के सदस्य 23 अगस्त को वापसी करेंगे।