
Dehradun: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज दिनों दिन बदलता जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर से देहरादून सहित आसपास के इलाकों में बुधवार को भी मौसम ने करवट लिया। इतना ही नहीं बल्कि मसूरी में बर्फबारी भी हुई। जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ गई है।
आपको बता दें कि राज्य के काफी ऐसे इलाके हैं। जहां पिछले कुछ समय से लगातार बादल छाये और बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में मौसम साफ होने और कुछ बादल कम होने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। जबकि मौसम केंद्र के मुताबिक अभी मौसम का मिजाज अगले कुछ दिन बिगड़ा रह सकता है।
वही इस दौरान स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड का सितम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण लोगों को ठंड की मार भी सहनी पड़ी है और लोग अलावा जलाने को मजबूर है।