…तो इस दिन रिलीज होगी Varun Dhawan की फिल्म ‘Bhediya’..जानें क्या है खास ?

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। कुछ फिल्मों के जरिए ही अभिनेता लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। अपनी फिल्मों और अभिनय से लोगों का मनोरंजन करने वाली वरुण धवन जल्द ही इंडस्ट्री में अपना एक दशक पूरा करने वाले हैं। इस खास मौके पर वरुण फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आए हैं। दरअसल, इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे करने के अवसर पर एक्टर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने वाले हैं।
हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक अभिनेता 19 अक्तूबर को इंडस्ट्री में एक दशक पूरा कर लेंगे। इस खास मौके उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘भेड़िया’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इस बारे में हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए जानकारी दी। फिल्म का टीजर वीडियो जारी करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, तारीख को चिन्हित करें। भेड़िया का ट्रेलर 19 अक्तूबर 2022 को धूम मचाने आ रहा है।
कब रिलीज होगी फिल्म:
फिल्म की बात करें तो भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में बतौर मुख्य अभिनेता वरुण धवन मजर आएंगे। वहीं, उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन एक बार फिर स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।