News Articleक्राइमहरियाणा
Sonali Phogat Death Case: फॉरेंसिक विशेषज्ञ के साथ गोवा के नाइट क्लब पहुंची सीबीआई की टीम, जुटाएगी अहम सबूत
सोनाली फोगाट मौत मामले में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। जांच एजेंसी हर उस जगह की जांच कर रही है जो सोनाली फोगाट से जुड़ी है। इसी क्रम में आज सीबीआई और फोरेंसिक अधिकारी गोवा के अंजुना नाइट क्लब ‘कर्लीज’ पहुंचे और वहां लोगों से पूछताछ की। बता दें कि इससे पहले शनिवार को CBI की टीम गोवा के उस रिसॉर्ट में पहुंची जहां वह अपनी मौत से पहले रुकी थीं।
सीबीआई की दो टीमें कर रही जांच
सीबीआई अधिकारियों ने सोनाली के परिवार को बताया था कि इस मामले में सीबीआई की दो टीमें बराबर जांच कर रही हैं। शुक्रवार को एक टीम जहां सोनाली फोगाट के पैतृक गांव भूथन कलां पहुंची तो दूसरी टीम गोवा के अंजुना थाने पहुंची। दूसरी टीम ने अंजुना थाने से केस से संबंधित कई दस्तावेज लिए हैं।