Sonali Phogat Murder Case: सुधीर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सोनाली के कहने पर मंगवाई थी Drugs और फिर…

सोनाली हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। सीबीआई को जांच सौंपे जाने से पहले सुधीर सांगवान ने गोवा पुलिस को अपना कबूलनामा दिया था जिसमें उसने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। गोवा पुलिस को सौंपे बयान में सुधीर सांगवान का दावा है कि सोनाली फोगाट के कहने पर ही उसने वेटर से एमडीएमए ड्रग्स मंगवाई थी।
गोवा पुलिस को दिया था कबूलनामा:
दरअसल, सुधीर सांगवान ने अब इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है उनका कहना है कि कर्लीज क्लब जाने से पहले सोनाली, सुखविंदर और उसने खुद वो ड्रग्स नाक के जरिये ली थी। इसके बाद सोनाली फोगाट सुधीर के साथ एक स्कूटर पर बैठकर होटल लियोनी से कर्लीज क्लब तक गई थी जबकि सुखविंदर दूसरे स्कूटर पर उनके साथ गया था। इतना ही नहीं, कर्लीज होटल में सुधीर-सुखविंदर के साथ केक काटती दिखी युवतियों की पहचान भी हो गई है। उसमें एक युवती वायना सुखविंदर की महिला मित्र है जो एक एयरलाइंस में एयरहोस्टेस है और दूसरी युवती वायना की सहेली है। फिलहाल इस मामले में कार्रवाई जारी है।