जल्द कैंची धाम आने वाले सैलानियों और यात्रियों को जाम से मिल सकेगा छुटकारा

Nainital :देश विदेश में विख्यात कैंची धाम आने वाले सैलानियों और यात्रियों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए पर्यटन विभाग कैंची में बहुमंजिली पार्किंग बनाने जा रहा है। इसके लिए कैंची बैंड के पास 0.366 हेक्टेयर भूमि का चयन कर लिया गया है। यह सरकारी भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। धनराशि स्वीकृत होते ही पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
पार्किंग में पैंतीस करोड़ रुपये होंगे खर्च
कैंची बैंड पर बहुमंजिली पार्किंग की योजना पर्यटन विभाग ने तैयार कर ली है। पर्यटन विभाग ने कुमाऊं मंडल विकास निगम को प्रस्ताव बनाने को कहा है। केएमवीएन पैंतीस करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर रहा है। प्रस्ताव जल्द शासन को भेजा जाएगा।
पार्किंग बनने से जाम की समस्या से मिलेगी निजात
भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कैंची के पास लंबे समय से पार्किंग की मांग की जा रही है। राज्य सरकार ने पार्किंग निर्माण का आश्वासन दिया था। कैंची में पार्किंग बनने से सैलानियों, यात्रियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। भक्तों को बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
पार्किंग स्थल पर बनेगा व्यू प्वाइंट
कैंची में प्रस्तावित बहुमंजिली पार्किंग के ऊपरी स्थल पर व्यू प्वाइंट बनाए जाएंगे। सैलानी व्यू प्वांइट से सेल्फी और फोटो लेकर प्राकृतिक दृश्यों को कैमरों में कैद कर सकेंगे। वाहन चालकों और लोगों के आराम करने के लिए भी कमरे भी बनाए जाएंगे।
कोट———
कैंची बैंड के पास बहुमंजिली पार्किंग के लिए सरकारी भूमि पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है। 450 वाहनों की पार्किंग के लिए केएमवीएन पैंतीस करोड़ रुपये का प्रस्ताव बना रहा है। कैंची में पार्किंग बनने से जाम की समस्या हल हो जाएगी।
– बृजेंद्र पांडेय, जिला पर्यटन अधिकारी