
Uttarakhand: पहाड़ों की नगरी उत्तराखंड में मंगलवार को एक बार फिर से मौसम ने करवट ले सकता है। इसके चलते लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी। जी हां बुधवार से नैनीताल चंपावत बागेश्वर पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी है।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में मौसम साफ और गर्म रहेगा मंगलवार को राज्य के मैदानी जिले में अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस और पर्वतीय क्षेत्रों में 2000 मीटर तक के इलाकों में 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
15 से 17 जून तक राज्य के अनेकों जिलों में हल्की सी मध्य बारिश बौछार और दिन के समय आने की संभावना जताई जा रही है।