स्पीकर ऋतु खंडूरी का बयान, कहा- कमेटी गठित कर होनी चाहिए जांच
Dehradun: उत्तराखंड की विधानसभा में भर्तियों के बारे में लग रहे गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर स्पीकर ऋतु खंडूरी ने दो बड़े फैसले लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि पहला फैसला तो जानकारों की एक कमेटी बनाकर इस पूरे मामले में जांच करवाने का है.
दूसरे बड़े फैसले के तौर पर उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक विधानसभा के सचिव मुकेश सिंहल लंबी छुट्टी पर रहेंगे. खंडूरी ने कहा चूंकि सिंहल पर भी आरोप लगे हैं। इसलिए उन्हें आदेश दिया गया है कि वह जांच कमेटी को सहयोग करें और सवालों के जवाब के लिए कमेटी उन्हें जब भी बुलाए, वह पेश हों.
ये हैं जांच कमेटी का दावा
आपको बता दें कि दिल्ली से लौटकर आईं खंडूरी ने शनिवार दोपहर प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए बताया कि तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है, जो एक महीने के भीतर रिपोर्ट देगी. वहीं, इस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार कोटिया होंगे और सुरेंद्र सिंह रावत व अवनेंद्र सिंह नयाल इसके सदस्य होंगे. ये तीनों ही पूर्व कार्मिक सचिव हैं और खंडूरी के मुताबिक इस मामले के बारे में एक्सपर्ट भी हैं.
आपको बता दें कि खंडूरी ने निष्पक्ष जांच कराने का दावा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.