News Articleउत्तराखंडनैनीतालसामाजिक

लालकुंआ-काठगोदाम रेल खंड में इलेक्ट्रिक ट्रेन का स्पीड ट्रायल सफल

Listen to this article

Nainital : लालकुंआ-काठगोदाम रेल खंड में बुधवार को इलेक्ट्रिक ट्रेन का स्पीड ट्रायल सफल रहा। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला ने मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत के साथ विशेष निरीक्षण ट्रेन के जरिये 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से नव विद्युतीकृत रेल खंड का परीक्षण किया।

लालकुंआ-काठगोदाम के बीच 29 किलोमीटर रेल खंड का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया है। बुधवार को लालकुआं से काठगोदाम के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया गया साथ ही नव विद्युतीकृत रेल खंड का निरीक्षण किया गया। प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ने लालकुंआ-काठगोदाम के मध्य पड़ने वाले हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध स्टेशन मास्टर पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, कर्व, समपारों और सब स्टेशन पॉवरों का निरीक्षण किया। इस दौरान सीनियर डिविजनल इंजीनियर आशीष गंगवार, सीनियर डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर हरीश रड़तोलिया, स्टेशन प्रबंधक चयन रॉय, नीतू सिंह, बृजलाल मीना आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो