सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान- अग्निवीर योजना के नाम पर भ्रम फैला रही सरकार

National: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार शाम ट्वीट कर अग्निपथ योजना को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा किया है. अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा फर्रूख़ाबाद जनपद में होने वाली प्रथम अग्निवीर सेना भर्ती में 12 जिलों 1,13,000 अभ्यर्थियों के आने की सूचना है. सरकार अभ्यर्थियों के बीच फैले भ्रम को दूर करते हुए स्पष्ट रूप से बताए कि इनमे से कितने अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि बेरोजगारी युवाओं का भविष्य नहीं होनी चाहिए.
गौरतलब है कि अखिलेश यादव अग्निपथ योजना के खिलाफ लगातार आवाज खड़ी करते रहे है. पिछले दिनों अखिलेश यादव ने कहा था कि अग्निपथ योजना को लेकर सरकार की कथनी और करनी में फर्क है. उन्होंने कहा था कि क्या भाजपाई खुद अपने बच्चों को अग्निवीर बनाएंगे?
वही, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर जो बडे़-बडे़ वादे किए जा रहे है. उसकी सच्चाई क्या है? अग्निवीर बच चार साल में रिटायर होने वाले युवाओं को कैसे भरोसा होगा कि उनका आगे का भविष्य अनिश्चित नहीं है? अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी जो अपने कार्यकर्ताओं के जरिए अग्निवीर योजना के लाभ गिनवा के लाभ गिनवा रही है. उन्हें पहले वो सूची जारी करनी चाहिए, जिसमें ये लिखा है कि कौन से भाजपा नेता या कार्यकर्ता का बेटा अग्निवीर बनने जा रहा है.