News Articleउत्तराखंडनैनीतालपर्यटन

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बढ़ाए कदम, देखें क्या है ऐसा खास…

Listen to this article

Nainital : हेलीपोर्ट बनाने की तैयारियों को लेकर डीएम ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान हेलीपोर्ट सेवा के लिए जिले में चिह्नित स्थानों और उनसे संबंधित कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई।

सरकार प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पर्यटकों की सुविधा के लिए हेलीपोर्ट का निर्माण करा रही है। इसके लिए तैयारियां भी तेज हो गई हैं। बुधवार को कैंप कार्यालय में नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने हेलीपोर्ट सेवा को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि हर साल नैनीताल में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। पर्यटकों को ज्यादा सुविधाएं और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नैनीताल में छह जगहों पर हेलीपोर्ट का निर्माण होना है। यह हेलीपोर्ट मुक्तेश्वर, भवाली, रामनगर, भीमताल, बेलुवाखान और नौकुचियाताल में प्रस्तावित किए गए हैं। इनके लिए भूखंड भी चिह्नित कर लिए गए हैं। कुछ स्थानों पर सर्वे भी शुरू हो गया है। व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को भूमि से जुड़ी कार्रवाई जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो