एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी…फरार आतंकी को शरण देने वाले गिरफ्तार

Udham Singh Nagar: एसटीएफ को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई। जब पंजाब के पठानकोट और लुधियाना में आतंकी विस्फोट के साजिशकर्ता सुखप्रीत उर्फ सुख को शरण देने के चार आरोपियों को एसटीएफ ने ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान एक पिस्टल, 04 कारतूस और एक कार बदमाशों के पास से बरामद हुई है। डीजी पुलिस अशौक कुमार ने पुलिस टीम को 1 लाख का इनाम देने की घोषणा ई।
आपको बता दे कि इस दौरान एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नवम्बर 2021 में पंजाब के पठानकोट, नवांशहर और लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हुयी थी, जिसमें पंजाब पुलिस द्वारा पूर्व में 6 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है। वही एक आरोपी सुखप्रीत उर्फ सुख के उत्तराखण्ड में संश्रय लिये जाने कीय गोपनीय सूचना उत्तराखण्ड एसटीएफ को मिली थी, जिस पर उत्तराखण्ड एसटीएफ की विभिन्न टीमों द्वारा पिछले तीन दिनों से लगातार कार्य करते हुए तथा सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने और गोपनीय रूप से जानकारी करने के चार लोगों शमशेर सिंह उर्फ शेरा उर्फ साबी व उसके भाई हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, अजमेर सिंह उर्फ लाडी मण्ड तथा गुरपाल सिंह उर्फ गुर्री ढिल्लों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चारों लोगों में से शमशेर उर्फ शेरा के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर बरामद की गयी है तथा इनके द्वारा इस अपराध में इस्तेमाल की जा रही कार फोर्ड फिगो को भी बरामद किया गया है।