News Articleउत्तराखंडक्राइमदेहरादून

देहरादून के सहस्रधारा स्‍थ‍ित होटल में एसटीएफ ने मारा छापा, स्‍मैक के साथ दो तस्‍करों को किया गिरफ्तार

Listen to this article

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने सहस्रधारा रोड स्थित एक होटल में छापा मारकर स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से 97 ग्राम स्मैक बरामद की गई। एक आरोपित पहले भी स्मैक तस्करी में पकड़ा जा चुका है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने और नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सहस्रधारा रोड पर एक होटल में छापा मारा गया। जहां से दो नशा तस्करों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिस पर राहुल कुमार उर्फ योगी निवासी नेमतपुर, नगीना उत्तर प्रदेश और मोकेंद्र उर्फ मोनू निवासी आजमाबाद किरतपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। टीम ने स्मैक बेचकर कमाए गए करीब नौ हजार रुपये भी जब्त कर लिए गए। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

वकील बनने के लिए बेचने लगा स्मैक

एसटीएफ की पूछताछ में राहुल उर्फ योगी ने बताया कि वह नगीना के एक कालेज से एलएलबी कर रहा है। वकालत की फीस भरने के साथ ही अपने शौक पूरे करने के लिए वह नशा तस्करी करने लगा। पूर्व में वह साथियों के साथ बड़ी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार हो चुका है।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो