अजब-गजब: यहां बीच सड़क छिड़ी जंग, Car की टक्कर खाकर हवा में उड़ा युवक और फिर….

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मसूरी में एनएच-9 स्थित हाईटेक कॉलेज के बाहर छात्रों के बीच वर्चस्व के लिए बुधवार को जमकर संघर्ष हुआ। जिसमे बीबीए और बीसीए के छात्रों के बीच कॉलेज बाहर हुए इस संघर्ष में एक गुट के छात्र को बचाने आए उसके साथी की अनियंत्रित कार से जबरदस्त टक्कर लगी। फिल्मी अंदाज में होंडा सिटी कार से लगी टक्कर से वह हवा में उछल गया और पहले बोनट पर फिर सड़क पर जाकर गिरा। वह बचकर भागने लगा तो दूसरे गुट के छात्रों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा। सरेआम गुंडई और संघर्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस ने दी जानकारी:
इस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के छात्रों को हिरासत में लेकर कार सीज कर दी। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वर्चस्व को लेकर बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों का बीसीए प्रथम वर्ष के छात्रों से विवाद हुआ था। यह विवाद कई दिन से चल रहा था।
वहीं एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा का कहना है कि कॉलेज के छात्रों में मारपीट का मामला आया था। जिसके बाद दोनों पक्ष के छात्रों से पूछताछ की गई। फिलहाल अग्रिम कार्रवाई जारी है।