News Articleउत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

सीएम धामी के अफसरों को सख्त निर्देश: जन शिकायतों के तुरंत समाधान के साथ ही पूरा रिकॉर्ड कराएंगे उपलब्ध

Listen to this article

Dehradun; बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने सीएम धामी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने आगंतुकों को हर संभव सहायता के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जन शिकायतों का शीघ्र समाधान करेंगे। जन शिकायतों का समुचित रिकॉर्ड रखेंगे। यह ब्योरा उपलब्ध कराएंगे कि कितनी शिकायतों का निपटारा हुआ। जन शिकायतों का लगातार फॉलोअप करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में सीएम धामी के पास लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे। बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने आगंतुकों को हर संभव सहायता के प्रति आश्वस्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो