News Articleउत्तराखंडदेहरादूनफीचर्ड

तेज धूप ने बरपाया कहर, लोग गर्मी से हुए परेशान

Listen to this article

गर्मी ने फिर राजधानी दून में अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, जबकि मानसून के अभी चार दिन बाद यानी 28 जून तक ही उत्तराखंड में आने की संभावना मौसम विज्ञानी जता रहे हैं। राजधानीवासियों को झमाझम बारिश के लिए फिलहाल चार दिन और इंतजार करना होगा।

हालांकि, पूर्व में मौसम विज्ञानियों ने संभावना जताई थी कि प्रदेश में मानसून 20 जून के आसपास पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा, लेकिन सारी संभावनाएं गलत साबित हुईं। बताया जाता है कि हवाओं के दबाव के कमजोर पड़ने से मानसून फिलहाल रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा और बिहार, पूर्वी यूपी में ही मानसून ठिठक कर रह गया है। इससे फिलहाल फिर से राजधानी दून तपने लगी है, जिससे लोगों की बेचैनी और भी बढ़ गई है।

गर्मी के दोबारा तेवर देखकर झमाझम बारिश की उम्मीद लगाए बैठे लोग फिलहाल मायूस ही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक और वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक, वैसे तो मानसून ने केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में दस्तक दे दिया है और इन जगहों पर ठीकठाक बारिश भी हो रही, लेकिन जहां तक उत्तराखंड का सवाल है, तो फिलहाल मानसून के लिए चार दिन तक और इंतजार करना पड़ेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
उत्तराखंड
राज्य
वीडियो